फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद एवं सहयोगी विद्यालयों व प्रतिष्ठानों के संस्थापक एंव फर्रुखाबाद जनपद के प्रतिष्ठित उद्योगपति चंद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्कू बाबू को उनके श्रद्धांजलि दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा,हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार एवं समस्त शिक्षकों वह छात्रों ने स्व पिक्कू बाबू को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपनिदेशिका अंजू राजे ने अपने संदेश में शब्द सुमन समर्पित किए।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्व पिक्कू बाबू ने कायमगंज क्षेत्र एवं फर्रुखाबाद जनपद को अज्ञानता के अंधकार से मुक्त कर समाज को शिक्षित बनाने में और स्वरोजगार उपलब्ध कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया है जिसके लिए वे सदा सदा स्मरण किए जाएंगे।
पिक्कू बाबू ने जनपद में शिक्षा की जो लौ जगाई वो आज सी पी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रूप में अपनी जड़े जमा चुकी हैं। पिक्कू बाबू ने जिन लोगो के लिए सपना देखा था आज वो हमारे समक्ष हकीकत है। उन्ही के परिश्रम और प्रयास से आज स्कूल के रूप में हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर संपूर्ण विद्यालय परिवार बाबूजी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। विद्यालय के अकाउंटेंट शरद गोयल ने बाबूजी के व्यक्तित्व को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …