लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर सपा की ओर से जिला पंचायत सदस्य अनुराधा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। स्वार सीट पर आज ही नामांकन का आखिरी दिन भी है, ऐसे में सपा ने काफी सोच-विचार के बाद अनुराधा के नाम को आगे बढ़ाया है।
इससे पहले बुधवार (19 अप्रैल) शाम को बीजेपी-अपना दल एस गठबंधन की ओर से शफीक अहमद अंसारी को स्वार सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था, जिसके बाद आज नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की ओर से अनुराधा के नाम की घोषणा की गई। इस सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। आज स्वार उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन भी है। सपा ने नामांकन के आखिरी दिन दोपहर में अनुराधा के नाम का ऐलान किया, जिसके बाद अब वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
दरअसल, स्वार सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायिकी रद्द होने के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद इस सीट पर फिर से उपचुनाव कराया जा रहा है। सपा इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती थी, जिसे आजम परिवार का समर्थन हासिल हो, कहा ये भी जा रहा था कि आजम खान इस सीट से जिसके नाम को आगे बढ़ाएंगें, सपा उसी नाम पर मुहर लगा देगी, लेकिन इस बार आजम परिवार ने इन तमाम बातों से दूरी बना ली है। आजम खान ने इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर फैसला पूरी तरह से हाईकमान पर ही छोड़ दिया था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …