बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जिस अधिकारी एंव कर्मचारी को जो कार्य दायित्व दिये जाए। वह अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष एंव पारदर्शिता के साथ करेगें। लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। यह बात जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नवीन मंडी कन्नौज में स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल के निरीक्षण दौरान कहीं l उन्होंने कहा कि निर्वाचन की समस्त प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर लीं जाये l
उन्होंने मतदान गिनती हेतु टेबिल के निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की l कहा कि मतगणना के समय पर्याप्त टेबिल की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे मतगणना के समय अधिक समय न लगेl उन्होंने पेयजल, प्रकाश, मोबाईल टॉयलेट, सफाई आदि की व्यवस्था अच्छे से कराने को कहा है l कहा कि मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग इस प्रकार से की जाए कि पब्लिक एवं एजेंट को आने जाने में असुविधा न होl उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व आशीष कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री बिनीत कटियार आदि उपस्थित रहें l