बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत तैयारियों के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना चाहिए । इसलिए सभी प्रकार की तैयारियां ससमय से पूर्ण कर ली जाए। कहा कि निर्वाचन में लगने वाली बसों का रूट चार्ट पहले से निर्धारित कर लिया जाए। बसे बूथ केंद्र तक पहुँच जाना चाहिए। अधिग्रहित की जाने वाली गाड़ियों को सूचित कर दिया जाए। कहा कि स्टेशनरी की व्यवस्था 25 अप्रैल तक कम्प्लीट हो जानी चाहिए। निर्वाचन में कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान कर्मियों को ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही निर्वाचन में एम्बुलेंस, दवाई आदि की जरूरत पड़ने पर अच्छी व्यवस्था हो। लोक निर्माण विभाग बैरीकेडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर ले। निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, टॉयलेट, प्रकाश आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि निर्वाचन के कार्य में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो कार्य दायित्व सौपे गए हैं । वह अपने कार्य दायित्वों का निर्वाहन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ करेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।