जिला महासचिव मंदीप यादव के नेत्रत्व में दर्जनों लोंगो ने ली सपा की सदस्यता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास स्थित समाजवादी पार्टी की नीतियों, रीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर जनपद के दर्जनों युवाओं ने महासचिव मन्दीप यादव के नेत्रत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
आपको बताते चलें कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अखिलेश की नीतियों से प्रभावित होकर कई अन्य दलों को छोड़कर सपा की सदस्यता ले रहे हैं। इसी क्रम में दर्जनों कार्यकर्ता सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिथूपुर मेंहदिया, राजा नगला, गड़ा खेड़ा निवासी धीर सिंह राजपूत, पुनीत राजपूत, सत्येंद्र राजपूत, कृष्ण मुरारी, अमरपाल राजपूत, अभिषेक राजपूत, अनूप राजपूत, अनुज राजपूत, मोहित सिंह, रामतीरथ, कमल यादव, सिकंदर यादव, उत्तम यादव, देवेश दीक्षित ने सपा की सदस्यता ली। जिसकी सदस्यता सपा जिला महासचिव मंदीप यादव ने दिलाई।
इस अवसर पर मंदीप यादव ने बताया कि सदस्यता लेने वाले युवाओं में तमाम युवा समाजवादी सरकार के दौरान लैपटॉप से लाभान्वित हुए थे। आज सम्मिलित होने वाले युवाओं का पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी युवजनसभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वंेचेलाल यादव, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला सचिव अरविंद यादव, पंकज यादव, रोहित पाल, अमित कठेरिया,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *