बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल, हरीश यादव समेत 27 ने अध्यक्ष पद के लिए कराया नामांकन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल समेत दो ने नगर पालिका सदर सीट से और मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष हरीश कुमार ने सपा से नामांकन कराया है। नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 नामांकन हुए। सभासद पद के लिए 138 लोगों ने पर्चा जमा किया है। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। पुलिस बल भी तैनात रहा।
पार्टी से टिकट मिलते ही अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी नामांकन कराने लगे हैं। शनिवार को नगर पालिका सदर सीट से बसपा प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल शहर के चौक से पति मनोज अग्रवाल के साथ काफिला लेकर कलक्ट्रेट तिराहा तक पहुंची। वहां पर उनके काफिले को पुलिस ने रोक दिया। वहां से सभी लोग कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। गेट से प्रत्याशी और प्रस्तावकों को प्रवेश दिया गया। वत्सला अग्रवाल ने नामांकन कराया। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी रीता दुबे ने कायमगंज तहसील पहुंच कर नामांकन कराया। संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी रामायन श्री ने कलक्ट्रेट में समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन कराया। सपा प्रत्याशी हरीश कुमार ने नगर पालिका मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के छठवें दिन कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सुमन, शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आजाद समाज पार्टी से विट्टन देवी, मुन्नीदेवी ने निर्दलीय, कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राधाकृष्ण, शालिनी देवी व उदयपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अर्चना, ऊषा, कल्पना यादव और पवन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपिन कुमार, प्रेम श्रीदेवी, प्रमोद और प्रदीप, पुष्पेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार मैदान में उतरे हैं। संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए स्नेहलता, ओमवती पाल, सुनीता, लेखा वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। नगर पंचायत खिमसेपुर अध्यक्ष पद के लिए अकलेश कुमार और सोनी ने नामांकन कराया है। अध्यक्ष पदों के लिए कुल 27 नामांकन हुए। सभासद पदों के लिए 138 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। पुलिस बल भी तैनात रहा।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *