लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। श्री यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुये लिखा “ आदरणीय लालू जी से एक कुशलक्षेम मुलाकात”।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव आज सुबह अपनी पुत्री मीसा भारती के घर स्वास्थ्य लाभ कर रहे लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। यह एक बेहद निजी मुलाकात थी जिसमें दोनो नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल लिया। हालांकि राजनीति के गलियारों में इस मुलाकात के निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी के तौर पर देखा जा रहा है। इसी सप्ताह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखनऊ आकर अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और विपक्षी एकता को वक्त की जरूरत बताया था। नीतीश के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव भी लखनऊ गये थे। बिहार के कद्दावर नेताओं ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात से पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। श्री कुमार इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर विपक्ष की एकता की दुहाई दे चुके हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …