बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। पाठक ने अफगानिस्तान के बामियान में तालिबान द्वारा भगवान बुद्ध की 2000 वर्ष पुरानी प्रतिमा तोड़े जाने पर एक पोस्ट किया था।
इस पोस्ट पर जमशेद खान नाम के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी दी। पूर्व सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाला समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है।
पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि करणी सेना के प्रदर्शन में किसी व्यक्ति द्वारा सपा मुखिया को धमकी देने पर पूरी पार्टी डर गई थी। लेकिन अब उन्हें सपा कार्यकर्ताओं से लगातार धमकियां मिल रही हैं और पार्टी नेतृत्व कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
पूर्व सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की
तुच्छ सोच का ही परिणाम है कि उनके नेता और कार्यकर्ता आए दिन इस तरह की हरकतें करते रहते हैं।