सपा नेता शंशाक सक्सेना सहित 10 पर शांतिभंग में कार्यवाही,शंशाक बोले मेरे विरुद्ध एक भी मुकदमा नहीं

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां जारी है इस समय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन चुनाव में खलल डालने वालों के शांति भंग की कार्यवाही कर रहा है। इस बीच सपा के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना सहित 10 सपाईयों के विरुद्ध नगर मजिस्ट्रेट द्वारा शांतिभंग में कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट पुलिस ने न्यायलय नगर मजिस्ट्रेट में 20 अपै्रल 2023 को अवगत कराया कि सपा नेता शंशाक सक्सेना सहित 10 सपा नेताओं द्वारा नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद चुनाव में गड़बड़ी फैलाकर,किसी भी समय लड़ झगड़कर शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं इसलिए इन सभी पर पांबदी लगाना आवश्यक है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस की रिपोर्ट से सतुंष्ट होकर 29 अपै्रल 2023 यानी कल शनिवार को सभी सपा नेताओें को न्यायलय में उपस्थिति होकर कारण स्पष्ट करने को कहा है। वहीं एक वर्ष तक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 1 लाख रुपये के दो-दो मुचलका एंव इतनी ही धनराशि के निजी जमानती दाखिल करने को कहा है।
इस बीच सपा के निवर्तमान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना ने आवाज न्यूज से वार्ता करते हुए कहा है कि मेरे विरुद्ध किसी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और न ही मैं इस परिक्षेत्र से आता हूं। मेरे विरुद्ध बेबुनियाद कार्यवाही की जा रही है। हमे नगर पालिका चुनाव में विपक्षी दल को होने के कारण खाम्यिाजा भुगतना पड़ रहा है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *