बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे समस्त परिवार जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं, परन्तु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है। उनको नियमानुसार विद्युत संयोजन निर्गत कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि विद्युत संयोजन में जनपद में स्थित इण्टर कॉलेज, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को सर्वे के लिए सम्मिलित किया जाये और उन्ही के क्षेत्र आवंटित कर क्षेत्र का सर्वे कराया जाए। निर्धारित प्रारूप पर उनके माध्यम से सूचना प्राप्त की जाए। सर्वे हेतु छात्रों को एक प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य आवंटन किया जाए। इस कार्य में बच्चो को प्रोत्साहन राशि भी दी जाये। विद्युत विभाग द्वारा झटपट पोर्टल योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि इस पोर्टल के माध्यम से भी तुरन्त आनलाइन कनेक्शन का आवेदन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि हाई स्कूल/इंटरमीडियट में जनपद का रिजल्ट अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में विज्ञान विषय में बालिकाओं की संख्या कम रहती है। उन्होने बालिकाओ से अपील करते हुये कहा कि विज्ञान विषय में रुचि दिखाये और अपने भविष्य को बेहतर बनायें। विज्ञान विषय बहुत अच्छा विषय है इससे बच्चो का इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि प्रत्येक क्षेत्र में काफी स्कोप है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट में पढाई के सभी बड़े से बड़े कोर्स उपलब्ध है जिससे हर चीज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि बच्चो को खेल के प्रति भी बढावा दिया जाये इसके कई प्रकार के खेल शामिल किये जाये। सभी विद्यालयो में विभिन्न प्रकार के खेलो में टीम का गठन किया जाये। इससे बच्चो का खेल के साथ-साथ पढाई में भी मन लगेगा। इस कार्य में प्राधानाचार्य रुचि के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि निपुण अभियान के तहत बच्चो की शिक्षा में सुधार लाने की जरुरत है। जो बच्चो कमजोर है उसे निपुण बनाना सबका दायित्व है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।