‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी समर्थन’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरनें पर बैठे पहलवानों के बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एंट्री हो गई है। जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों से सीएम ने मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा ’हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया। ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देकर फांसी पर लटका देना चाहिए। जो भी भारत देश से प्यार करता है, वो पहलवानों के साथ खड़ा है। पूरा देश पहलवानों के साथ है। कई दिनों से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहलवानों के लिए लगातार बढ रहे समर्थन के बीच दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की उच्चतम न्यायालय की पीठ को बताया कि प्राथमिकी की गई है। पहली एफआईआर पोस्को कानून के तहत दर्ज की गई और दूसरी मर्यादा को नुकसान पहुंचाने के संबंध में दर्ज की है ।
आपको बता दें फिल्मी एक्टर समेत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया। ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले विजेता नीरज चोपड़ा ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सीएम ममता ने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। खिलाड़ियों में चोपड़ा के अलावा मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी स्टार रानी रामपाल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और मदन लाल ने भी पहलवानों का समर्थन किया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …