शार्ट सर्किट से लगी आग से लोहिया का ‘आयुष विंग’ स्टोर जलकर राख

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थिति लोहिया अस्पताल के आयुष विंग के स्टोर में रविवार भोर संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गयी, जिससे देखते ही देखते लाखों की दवाई और फर्नीचर राख हो गये। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पा लिया।
बताते चलें कि लोहिया अस्पताल में आयुष विंग में पांच कमरें हैं, जिसमें से दो कमरे कोविड के लिये दे दिये गये थे। जबकि तीन कमरे में आयुष विंग में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक दवाओं को स्टोर में रखा जाता था। सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्मचारी डियूटी पर रहते हैं और दो बजे के बाद दो कमरों में ताला और स्टोर रूम खुला रहता है। लिहाजा रविवार भोर आयुष विंग के स्टोर में लोगों नें धुंआ उठता देखा। जिसके बाद सूचना सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता को दी। जिसके बाद सीएमएस ने दमकम को सूचना दी। सूचना पर दमकल मौके पर आ गयी और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में अभिलेख, दवाएं और फर्नीचर आदि मिलाकर लगभग 4 से पांच लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग शार्ट सर्किट से लगी। थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय भी मौके पर पंहुचे।
लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता ने आवाज न्यूज को बताया कि आग शार्ट सर्किट से ही लगी है। आग बुझाने वाले सिलेंडर प्रयोग किये गये लेकिन आग अधिक होने के चलते वह नही बुझी। आग से हुई क्षति का आंकलन करने के लिये बोला गया है।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *