जीआईसी फर्रुखाबाद एंव रस्तोगी कालेज के बच्चों को यातायात के प्रति किया जागरुक

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार के मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुक्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु सेमिनार/जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन रस्तोगी इण्टर कॉलेज एवं राजकीय इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रस्तोगी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी एवं राजकीय इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित बालकों एवं किशोरों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को
शत्- प्रतिशत अपनाने हेतु जागरूकता के माध्यम से प्रतिबद्ध किया गया। रस्तोगी इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के सहायक डॉ0 यशवन्त सिंह द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में भव्यता प्रदान की गई। उपस्थित बालकों एवं किशोरों द्वारा स्काउट ताली के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को हर्ष से विभोर कर दिया। विद्यालय के ही छात्र सक्षम पाण्डेय एवं वैभव प्रजापति द्वारा हृदय को छूकर भाव विभोर करने वाले शब्दों से ओतप्रोत वक्तव्य को समक्ष उद्घोषित कर सभी का मन मोह लिया। उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा यातायात नियमों को मानने हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें इस जिम्मेदारी का मन, वचन और कर्म से अनुषरण करना चाहिये। कार्यक्रम सहायक इकबाल बहादुर द्वारा किशोरों को तेज रफ्तार वाहन न चलाने की हिदायत देकर जनपद में हुई मार्ग दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में बताया गया। कार्यक्रम में राजवीर सिंह, नागेन्द्र पाल सिंह, स्काउट के गजेन्द्र सिंह, किरन वर्मा, पारूल स्वर्णकार, अनिल कुमार वर्मा, आलोक कुमार, अनिल कुमार शर्मा, गोपी चरन आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *