कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
बृजेश चतुर्वेदी
गुरसहायगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने समधन में एक जनसभा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की जनता को सिर्फ महंगाई का तोहफा दिया है बेरोजगारी बढ़ी है अपराध चरम पर हैं देश से कांग्रेस पार्टी ही भाजपा सरकार का सफाया करेगी
समधन नगर पंचायत के दंगल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी आसमा बेगम की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की डबल इंजन सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचने से आम जनता का जीना दुश्वार है। साथ ही आगे कहा कि भाजपा को हटाने में कांग्रेस ही देश की एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता से बेदखल कर सकती हैं ।
बुंदेलखंड प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि जनता निकाय चुनाव में भाजपा, सपा व बसपा को हटाने का काम करेगी और कांग्रेश के अधिकतर प्रत्याशी जीत दर्ज करायेगे उन्होंने कहा कि यह तीनों पार्टियां जातीय विघटन कारी नीतियों पर चल रही है इसीलिए जनता निकाय चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।
इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, उषा दुबे, प्रमोद शाक्य, तारिक बशीर, समधन नगर अध्यक्ष कलीम खान, पार्टी प्रत्याशी आसमा बेगम ,अखलाक हुसैन, आकिल हुसैन सिद्दीकी डॉक्टर जहीर अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।