बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इज्जतनगर – पीलीभीत रेल खंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान शाही एवं पीलीभीत रेलवे स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, रेलवे आवासी कॉलोनी, टिकट घर एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने क्रू लाबी एवं रनिंग रूम का भी गहनता से निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विंडो ट्रेनिंग के दौरान रेल खंड में पड़ने वाले समपारों, सिग्नलों, पुल व पुलिया आदि का भी गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर सपरिवार यात्रा कर रहे दिल्ली के रहने वाले यात्री श्री नशीरुद्दीन से रेलवे प्रशासन द्वारा पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुख-सुविधाओं का फीडबैक लेकर उनकी महत्वकांशाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डा. हरीश रेड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री रंजीत सिंह ढकरवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशीष सहित मंडल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।