नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म ’द केरल स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है। कहा जा रहा है कि ये फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। ताकि शहर में हिंसा और क्राइम के वाकये ना हों।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिए हैं कि बंगाल के थिएटरों से फिल्म को हटाया जाए। कहा जा रहा है कि ये फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। ताकि शहर में हिंसा और क्राइम के वाकये ना हों।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा इल्जाम भी लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली बंगाल फाइल्स बनाने के लिए फिल्मकारों को पैसे दे रही है। उन्होंने इल्जाम लगाते हुए कहा है कि बीजेपी, ’द केरल स्टोरी’ नाम की फिल्म दिखा रही हैं, जिसकी कहानी मनगढ़ंत है. कुछ दिनों पहले इनके भेजे एक्टर्स बंगाल आए थे और वो मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली फिल्म बंगाल फाइल्स की तैयारी कर रहे हैं।
Check Also
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …