फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद चुनाव : भाजपा प्रत्याशी को जिताने में दो उप मुख्यमंत्री एंव एक कैबिना मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने में हाईकमान ने पूरी ताकत झोंक दी है भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और कैबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी के उतरने के बाद इस चुनाव में दिलचस्प मोड आ गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का शहर में कार्यक्रम लग जाने के बाद भाजपाईयों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
बताते चलें कि फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु दूसरे चरण में निकाय चुनाव होने हैं। जिसके लिए भाजपा ने वर्तमान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मॉ सुषमा गुप्ता पर भरोसा जताया है वहीं भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को जिताने हेतु हाईकमान ने अपनी प्रतिष्ठा से जोडते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। यहां पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आये और उन्होने जनसभा के साथ जिले के समस्त नेताओं एंव कार्यकर्ताओं को इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए सभी से जुटने का आवाहन करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता किसी कीमत पर हारनी नहीं चाहिए। जिसके बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आये और उन्होने वैश्य समाज को लामबंद कर फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद की सीट जिताने को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी 9 मई को फर्रुखाबाद आ रहे हैं जो रोड-शो कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटायेगें। उनके आने की खबरों के बीच भाजपाईयों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *