शुरू से अंत तक सतर्क रहने की सलाह, कुछ खास हो तो तुरंत सूचना का निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मतदान कक्ष में मोबाइल, स्मार्टफोन कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णत: प्रतिबंधित। निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता के साथ करें, गोपनीयता अवश्य बनाएं रखें । मतदान के प्रारंभ होने से अंत तक हमारी सजगता और सतर्कता बनी रहे । यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उससे तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं।
यह निर्देश आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत प्रेक्षक/विशेष सचिव आवास एव शहरी नियोजन विभाग सुनील कुमार सिंह,जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रुप से पुलिस लाईन में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सेक्टर/जोनल पुलिस अधिकारी आदि साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराया जाए। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है, साथ ही यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। निर्वाचन में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें स्वयं संवेदनशील होकर निष्पक्षता के साथ पूरी जिम्मेदारी से निभाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधी समस्त कार्यो को आपसी समन्वय स्थपित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि चुनाव संबंधी कोई समस्या अथवा किसी प्रकार का संदेह है तो उसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे मतदान के समय किसी प्रकार से समस्या का सामना न करना पड़े। कहा कि आप की सक्रियता सुबह 5:00 बजे से बॉक्स को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने तक रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अराजक तत्यों पर कडी नजर रखने तथा कानून का उलंघन करने वालो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा जिसकी जहा पर तैनाती की गई है उन स्थानों का भ्रमण कर लें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डाo अरविंद कुमार, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सेक्टर/जोनल पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल कर्मचारी उपस्थित रहें।