फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) निकाय चुनाव के बीच पुलिस महकमें को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना नबावगंज एंव थाना जहानगंज पुलिस ने शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भारी अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्री मीणा ने बताया कि थाना नबावगंज एंव थाना जहानगंज पुलिस ने शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्य ग्यादीन उर्फ टेलर नि0 मिल्किया पहाड़पुर थाना नबावगंज फतेहगढ़,रामवीर पुत्र बाबूराम नि0 सिवरई मठ फतेहगढ़,सुनील पुत्र ऋषिपाल नि0 सिरसा को बघार नाला ग्राम मिल्किया पहाड़पुर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 1 अवैध देशी अधिया,13 अवैध देशी तंमचा,11 खोखा कारतूस 315 बोर,3 देशी तंमचा,दो खोखा कारतूस,1 मिस कारतूस 12 बोर,3 खोखा कारतूस 32 बोर,4 अधनिर्मित बॉडी लोहा,4 अधनिर्मित नाल लोहा सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …