कन्नौज : एसपी ने की आगे बढ़कर मतदान की अपील

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने सभी जनपदवासी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की मतदान 11 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा । जनपद में शांतिपूर्ण एवं  निष्पक्ष चुनाव हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का अगर कोई प्रयास करेगा या करता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । शरारती तत्वों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं रासुका के तहत कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी । 

जनपद कन्नौज में नगर निकाय चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, यू-टयूब, इन्स्टाग्राम आदि) पर अमर्यादित्त/भड़काऊ टिप्पणी/पोस्ट /वीडियो/भ्रामक खबरों को पोस्ट/फॉरवर्ड न करें। न अफवाह फैलायें,न फैलने दें। किसी खबर के तथ्यों की जानकारी किये बिना सोशल मीडिया पर शेयर न करें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं। यदि कोई अमर्यादित्त/भड़काऊ टिप्पणी/पोस्ट/वीडियो/भ्रामक खबरों को पोस्ट/फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *