नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के संबंध में प्रतिद्वंद्वी गुटों उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुना सकता है। फैसला भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा सुनाया जाएगा। सीजेआई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि “हम कल दो फैसले देने जा रहे हैं।“ मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी। सभी पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Check Also
डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को मिली छुट्टी
‘‘नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में फिर हुए भर्ती’’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी …