आखिरकार राजेपुर में पट्टे के विवाद को लेकर किसानों का धरना खत्म

पैमाइश को लेकर रास्ता साफ,होगी अग्रिम कार्यवाही

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर में चले रहे पट्टे के विवाद का मामला अब सुलझ गया है। आज भाकियू और जिला प्रशासन की बैठक के बाद मामला सुलझ गया है।
आपको बताते चलें कि बीते लगभग 12 दिनों से राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आशा की मडैया में पट्टे के विवाद को लेकर किसान धरना दे रहे थे। जिसके क्रम में आज जिला प्रशासन और किसान नेताओं में अहम बैठक शुरु हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह,उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा आदि मौके पर भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पंहुचे। इसके बाद उन्होंने भाजयुमो के कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व पूर्व प्रधान रामबरन से वार्ता की। पूर्व प्रधान ने कमिश्नरी का एक कागज दिया। जिसमें आगामी 17 दिसंबर को सुनवाई की तारीख लगी थी। जिस पर एडीएम ने आगामी 5 दिनों का समय किसानों को दे दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सुनवाई के बाद जो नतीजा होगा उसके हिसाब से कार्यवाही होगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह भूमि सभी लोग छोड़ दें। जिसका जहाँ पर नम्बर है उसे उस जगह पर ग्रामीण महिलाओं को भूमि आबंटित की जायेगी। इसके बाद किसान यूनियन का ज्ञापन भी एडीएम ने लिया।
एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि पट्टे जो एसडीएम ने निरस्त कर दिये था। उसके खिलाफ ग्रामीणों ने कमिश्नरी में अपील की थी। जिसके स्थगन प्रार्थाना पत्र पर सुनवाई है। साथ में आदेश है कि अभी इस भूमि पर आबंटन की कार्यवाही ना की जाये। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ जगह पर पैमाइश नही हो पा रही है। जिसको लेकर टीम बनायी गयी है।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *