लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं की 18 मई को लखनऊ में आपात बैठक बुलाई है। जिसमें वह यूपी निकाय चुनाव में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा करने के लिए लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में 18 मई को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी बड़े नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। मायावती इस बैठक में यूपी निकाय चुनाव में बसपा की करारी हार पर मंथन करेंगी।
प्रदेश के 17 नगर निगमों में बसपा एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज कर सका था। प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …