95 हज यात्रियों को लगा टीका हुए प्रतिरक्षित,प्रशिक्षण में दी गई जरूरी जानकारी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के अंगूरी बाग स्थित ग्रीन गार्डन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार के दिशा निर्देशन में रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर हज यात्रा पर जाने वाले 95 हज यात्रियों का टीकाकरण जिला मिल्ली खुदामुल हुज्जाज कमेटी के सहयोग से किया गया l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हज को जाने वाले सभी यात्रियों को मेनिंजाईटिस सीजनल इंफ्लुएंजा का टीका लगाया गया साथ ही पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके अलावा यात्रा के दौरान कई जरूरी जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।
सिविल अस्पताल लिंजीगंज से चिकित्सक डॉ नवनीत गुप्ता ने कहा कि इस टीकाकरण शिविर में जिले भर से हज यात्री शामिल हुए। हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को टीका लगाया गया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
डॉ नवनीत ने बताया कि 101 हज यात्रियों के टीके लगने थे जिसमें से 95 लोगो के टीके लगे शेष लोग शिविर में नहीं आए l वह सिविल अस्पताल लिंजीगंज आकर अपने टीका जरूर लगवा लें l
हज ट्रेनर अता हुसैन ने बताया कि इस्लाम के 5 स्तंभों में हज यात्रा भी शामिल है l हज यात्रा उस व्यक्ति पर अनिवार्य है जिसके पास साधन हो।
जीवन में कम से कम एक बार इस जगह की यात्रा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बार हज पर जा रहे हैं, वे धन्य हैं. उन्होंने कहा कि हज यात्रा के दौरान अपने देश भारत में शांति और प्रेम कायम रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की जानी चाहिए।
इस दौरान डवग्रान के रहने वाले हज यात्री 30 वर्षीय अब्दुल कलाम ने बताया कि हज करने से शवाव मिलता है जीवन में एक बार तो सभी को हज यात्रा पर जाना चाहिए l
मछली टोला की रहने वाली 49 वर्षीय हज यात्री रूखसाना ने बताया कि हज करने से जन्नत नसीब होती है साथ ही यह सीख भी मिलती है हमें गलत कामों से बचना चाहिए l

इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहवगंज की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजुला गोस्वामी, आई ओ अक्षय सेंगर, यूएनडीपी से मानव शर्मा, एएनएम आरती सैनी, किरन स्टॉफ नर्स शीतल, वंदना, सुमन, रागिनी, फार्मासिस्ट रत्नेश, भगवान सिंह, डॉ मोहसिन और कमेटी के सदस्य नईम मौजूद रहे l

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *