फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा निवासी छोटू पुत्र राजाराम अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिये साहबगंज के भारत नर्सिग होम पहुंचा जहां उसके साथ चिकित्सक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जाँच पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर चिकित्सक व उसके भाईयों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मामले की विवेचना नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी को सौंपी गई है।
विवरण के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा निवासी छोटू पुत्र राजाराम ने बताया कि 16 मई को दोपहर वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर साहबगंज के भारत नर्सिग होम पर इलाज कराने के लिये गया था। चिकित्सक इमरान ने जाँच के बाद दवा दे दी। घर आकर पत्नी को जब दवा दी तो उसकी हालत खराब हो गयी। देर शाम लगभग 9ः30 बजे छोटू पुनः चिकित्सक से परामर्श कराने गया था। छोटू का आरोप है कि बातचीत के दौरान चिकित्सक इमरान आक्रोशित हो गये। उन्होंने अपने भाई चिकित्सक रिजवान, सलमान व सारिक ने उनके साथ चेंम्बर के भीतर जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे उसके मुंह से खून भी आया। मामले की जाँच नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी कर रहे हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …