फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालनें में मुकदमा,पुलिस जांच में जुटी

मुकदमा दर्ज होते की बदला फेसबुक का नाम

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एंव सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई सुधांशु दत्त द्विवेदी के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पता चला कि एफआईआर पंजीकृत होने के बाद फेसबुक एकाउंट का नाम बदल कर पुरानी पोस्ट डिलीट कर दी है।
दरअसल सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई सुधांशु दत्त द्विवेदी पेशे से अधिवक्ता हैं। बीते कई दिनों से सीता मिश्रा के नाम से चल रही फेसबुक आईडी से उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्ट डालीं जो चर्चा का विषय बना रहा। बीते दिन सुधांशु दत्त द्विवेदी ने शहर कोतवाली को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने आरोपी फेसबुक संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अधिवक्ता सुधांशु दत्त द्विवेदी ने मीडिया में बताया कि उन्होंने एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसके बाद आरोपी फेसबुक चालक ने अपनी फेसबुक का नामा सीता मिश्रा से बदलकर मोहिनी गुप्ता कर लिया है। उन्होंने किसी विरोधी के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें बदनाम करनें की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस जाँच कर रही है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *