बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नितिका राजन द्वारा जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।श्रीमती राजन ने बताया कि सभी बन्दियों को प्रतिकर योजनाओं तथा निःशुल्क विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही साथ बन्दियों को यह जानकारी भी दी गयी कि जिन बन्दियों के पास अपने केस की पैरवी करने के लिये अधिवक्ता मौजूद नहीं है वे जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में आवेदन कर निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करवा कर अपने केस की पैरवी करवा सकते है। जेल अधीक्षक द्वारा सचिव को बताया गया कि वर्तमान समय में जिला कारागार कन्नौज में कुल 929 कैदी है जिसमें से पुरूष 888 व 41 महिला व 3 बच्चों है। जिला कारागार में कोई भी कैदी कोविड-19 से सक्रमित कैदी नही है।कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रथम डोज 1542 पुरूष व 77 महिलाओं को तथा द्वितीय डोज 941 पुरूष व 38 महिलाओं को लगवाये जा चुके है। बंदियांे को खाने पीने, तथा रहने की उचित व्यवस्था की गयी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …