जिले में अब तक करीब 15.28 लाख लोगों को लगा टीका
फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में इस समय कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकाल को भूलना शुरू कर दिए हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है | बहुत से लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन ही कर रहे हैं | इतना ही नहीं टीकाकरण को लेकर भी उदासीनता बरत रहे हैं| यह बातें यूनिसेफ के बीएमसी विपिन सिंघल ने नवावगंज ब्लॉक के ग्राम ज्यूनी में समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक में कहीं |विपिन सिंघल ने कहा कि देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान दस्तक दे चुका है | ऐसे में सभी को और भी सतर्क रहने की जरुरत है, इसके लिए सामाजिक दूरी, मास्क है जरुरी का नारा एक बार फिर से बुलंद करना होगा| इसके साथ ही टीकाकरण भी कराना होगा तभी हम सभी इस नए रूप को हरा पाएंगे | यूनिसेफ के डीएमसी राजीव चौहान ने कहा कि टीकाकरण ही सभी को इससे सुरक्षा दे सकता है | किसी भी अफवाह में न पड़कर हमें अपने को टीका लगवाकर खुद और समाज को सुरक्षा देनी होगी | जब सभी लोगों को टीका लग जायेगा तो हम इस महामारी पर विजय पा लेंगे | राजीव ने कहा कि जिले में यूनिसेफ के छह बीएमसी कार्य कर रहे हैं जो लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर बैठे भ्रम को मिटाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में 15,28,155 लोगों के टीका लग चुका है जिसमें से 10,67,613 लोगों को पहली डोज तो 4,60,542 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है |डॉ वर्मा ने कहा कि जिले में 8,06,690 पुरुषों, 7,21,012 महिलाओं ने टीका लगवा लिया है | इनमें से 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग में 9,60,177 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में 3,62,388 और 60 वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग में 2,05,590 लोगों ने टीका लगवा लिया है | डॉ वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों में अभी भी भ्रान्ति है कि कैंसर, हेपेटाइटिस या अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका नहीं लगना है लेकिन इसके लगने से किसी को कोई भी परेशानी नहीं होती है |डॉ वर्मा ने कहा – अगर हमको कोरोना से बचना है तो कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करना और टीकाकरण ही बचा सकता है ऐसे में सभी को टीका लगवा लेना चाहिए |सेनापति के कोटेदार गोपालकृष्ण अग्रवाल ने राशन लेने आने वाले लोगों से कहा कि अपने घर के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगवा लो यह हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है |इस दौरान ग्रामवासी मौजूद रहे |