ब्लॉकों मे कैम्प लगाकर किये गये पात्र किसानों के पंजीकरण
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज से जनपद मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कैम्प लगाकर पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जनपद के कई जनसेवा केन्द्रों पर पंजीकरण किये गये वहीं प्रत्येक ब्लॉक मे पंचायत भवनों मे भी कैम्पों का आयोजन किया गया जहां पर किसानों के पंजीकरण हुये।
शासन की मंशानुसार आज से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीकरण कैम्प मोड मे करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिससे अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करते हुये सम्मान निधि का लाभ प्रदान किया जा सके तथा योजना से वंचित पात्र किसानों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। जिसके क्रम मे जनपद के समस्त सातों ब्लॉकों मे रोस्टर के अनुसार कैम्प का आयोजन करते हुये किसानों का पंजीकरण किया गया। सीएससी जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई एवं जिला समन्वयक अभिषेक दुबे द्वारा कैम्प स्थल बुढ़नामऊ का भ्रमण किया गया जहां तथा सीएससी संचालक शैलेन्द्र सिंह को अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।