नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पहली कैबिनेट बैठक में ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना सहित पांचो चुनावी वादे लागू कर दिए गए जिससे राज्य में खुशी की लहर है। इनमें महिलाओं के लिए खास योजनाएं शामिल हैं।
केबिनेट की पहली बैठक में ही ग्रह लक्ष्मी योजना,अन्ना भाग्य योजना,200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना सहित उन 5 गारण्टियों को लागू कर दिया गया,जिनकी घोषणा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में की गई थी।