प्रदेश में अपनी तरह का पहला कलेक्ट्रेट बना कन्नौज
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश में प्रथमवार 3 मानकों को पूर्ण करने पर कलेक्ट्रेट कन्नौज को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है।
प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रत ल कुमार शुक्ल ने कहा कि हमारा लक्ष्य कलेक्ट्रेट में आने वाले नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट कन्नौज आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सर्टिफिकेट क्वालिटी, पर्यावरण और सेफ्टी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त मानकों को पूरा करने के लिए प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि हमारी कलेक्ट्रेट की टीम का पूरा प्रयास है कि हम अपने जनपद के नागरिकों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएं और जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त मानक हैं। उनको लागू करने का हमारे द्वारा निर्णय लिया गया। पहला मानक :9001 का है जिसमें कलेक्ट्रेट में क्या-क्या बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए, दूसरा मानक :4001 का है जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर हरा भरा हो इसके लिए कई वर्षों से कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा तीसरा मानक :4501 सेफ्टी का है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जो भी मानक है उसमें बिजली व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,सफाई व्यवस्था आदि बुनियादी व्यवस्थाएं आती हैं इस प्रकार से हम लोगों ने इसको जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है उसके हिसाब से अपने कलेक्ट्रेट में व्यवस्थाएं कराई है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कन्नौज में तीनों मानकों :9001 :4001 :4501 पर हमने कार्य किया है। आईएसओ सर्टिफाइड संस्था द्वारा हमे आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियों ने मनोयोग के साथ कार्य किया है हमारी अपेक्षा है कि आगे भी इसी प्रकार से कार्य करें और जो भी नागरिक कार्यालय में आते हैं उनसे आग्रह है कि यहां की जो स्वच्छता व्यवस्था है उसको बनाए रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार गौतम,आरडीआरसीएल सॉल्यूशंस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड आईएसओ टीम के प्रतिनिधि रामधन गौतम, अमित कुमार पीयूष सचान शैलेन्द्र कश्यप उपस्थित रहे।