कन्नौज : भाकियू ने किया जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

समस्याओं पर ध्यान न दिया गया तो होगा आंदोलन -शमीम सिद्दीकी 

बृजेश चतुर्वेदी

गुरसहायगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला मुख्यालय कन्नौज में  भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर समाधान करने पर बल दिया। राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण की मांग की 

सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित किसानों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर पर लगभग एक  माह  से धरने पर बैठी पहलवान बेटियों को न्याय दिलाया जाये ।जनपद कन्नौज में अत्यधिक बिजली कटौती व लो वोल्टेज समस्या से किसानों की फसलें सूख रही हैं इस समस्या का समाधान कराया जाये ।

 ईशन नदी सूखी है जिससे जानवर प्यास से मर रहे हैं जिला प्रशासन  द्वारा नदी में पानी छुड़वाने का कार्य किया जाये किसान यूनियन के पदाधिकारियों से जनपद में टोल न वसूला जाये । व टोल कर्मियों की गुंडागर्डी पूरी तरह से रोकी जाये ।

पुलिस द्वारा किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसानों से जुड़े सभी प्रकार के मामले संज्ञान में लें  अन्यथा भारतीय किसान यूनियन को बड़े आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा आलू भाड़ा मनमाने तरीके से लिया  जा रहा हैशासन द्वारा 230 रुपये प्रति क्विंटल कोल्ड स्टोरेज भाड़ा लेने के लिये उद्यान विभाग को अधिकृत किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कोल्ड स्टोरेज मालिक 280 रुपये से 290 रुपये  प्रति क्विंटल की दूर से भाड़ा वसूल रहे है।आलू की बम्पर पैदावार व किसानों की दशा को देखते हुए कोल्ड स्टोरेज मालिको का मनमानी पर अंकुश लगाया जाये एवं शासन की मंशा के अनुरूप 230 रुपये प्रति क्विंटल की दर के आलू भाड़ा लिया जाये। यदि जनपद स्तर पर किसानों को न्याय न मिला तो भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिध मंडल  मुख्यमंत्री  से मिलकर इस समस्या से अवगत करायेंगे धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम चौहान जिला महामंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता डॉ राकेश कटि यार जिला कोषाध्यक्ष मारूफ खान जिला सचिव ठाकुर धर्मेंद्र सिंह बबलू जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली जीतू यादव प्रमोद तिवारी बबलू जिला सचिव डॉक्टर साजिद हुसैन मोइन अहमद भूपेंद्र राजपूत रिजवान अहमद वसीम सिद्दीकी शिव शंकर यादव सर्वेश पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *