फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शासन का आदेश आने के बाद निर्वाचित निकाय अध्यक्षों और सदस्यों को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण कराने की तिथियां और शपथ दिलाने वाले अधिकारियों को नामित कर दिया है।
बताते चलें कि जिले में दो नगर पालिकाएं और सात नगर पंचायतें हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 26 मई को नगर पंचायत शमसाबाद में एसडीएम कायमगंज और नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में एसडीएम सदर अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। 27 मई को नगर पालिका सदर में नगर मजिस्ट्रेट, नगर पालिका कायमगंज में एसडीएम कायमगंज, नगर पंचायत कंपिल में डिप्टी कलेक्ट्रेट रवींद्र सिंह, नगर पंचायत कमालगंज में एसडीएम सदर, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में अपर एसडीएम सदर यदुवंश कुमार वर्मा, नगर पंचायत नवाबगंज में डिप्टी कलक्टर गजराज सिंह, नगर पंचायत खिमसेपुर में एसडीएम सदर निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …