फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पर्यावरण जागरुक्ता एंव पॉलिथीन बैन के प्रति क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र नाथ के नेतृत्व में फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंण्ड में साइकिल रैली को रवाना किया गया। जो रैली पुलिस लाइन से निकलकर स्टेडियम व मलेट्री चौराहे से फतेहगढ़ कोतवाली होकर पुलिस लाइन में आकर समाप्त हो गई। इस अवसर पर आरआई मुन्नू सिंह,पीटीआई जगदीश बद्येल,आरक्षी अरविन्द चाहर (मीडिया सेल),आरक्षी मनोज चाहर, व अंकित आर्य मौजूद रहे।
