वापी इज्जत नगर ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म,रेलवे महिला पुलिस ने किया सहयोग

कासगंज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मातृशक्ति” के तहत 27 मई 2023 को गाड़ी संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन के समय करीब 13:45 बजे कासगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पहुंचने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे भीम सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कासगंज पर आकर बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है उसे शीघ्र मदद की जरूरत है। यात्री भीम सिंह द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल महिला उपनिरीक्षक भारती तोमर तथा महिला कॉन्स्टेबल ममता गढ़वाल को पीड़ित महिला के पास भेजा गया तथा एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया गया। यात्री भीम सिंह अपनी गर्भवती पत्नी विनीता उम्र करीब 23 वर्ष तथा मां के साथ गाड़ी संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर स्पेशल से पीएनआर नंबर 8503580565 पर सूरत से बरेली तक कोच संख्या S-6 में सीट नंबर 47 व 55 पर यात्रा कर रहे थे। महिला उपनिरीक्षक भारती तोमर तथा महिला कॉन्स्टेबल ममता गढ़वाल द्वारा मौके पर पहुंचकर केबिन में मौजूद अन्य यात्रियों को उस केबिन से थोड़ा अलग हटाते हुए महिला का सहयोग किया गया, समय करीब 14:20 एम्बुलेंस स्टेशन पहुंची तब तक महिला द्वारा एक पुत्र को जन्म दिया गया। तत्काल महिला व बच्चे को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, कासगंज में भर्ती कराया गया जहां बच्चा एवं मां दोनों स्वस्थ हैं। उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा एवं स्टेशन प्लेटफार्म पर उपलब्ध रेल यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के उक्त प्रशंसनीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *