बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लिपिक आत्महत्या प्रकरण के बाद सदर ब्लाक का अतिरिक्त चार्ज तालग्राम बीडीओ को दिया गया है। साथ ही जिले को दो नए बीडीओ मिले हैं, इन्हें 15 दिन प्रशिक्षण के बाद तैनाती दी जाएगी।
सदर ब्लाक के लिपिक अशोक सविता ने प्रभारी बीडीओ/जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक सुशील कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या की थी। तब से वह जिले में नहीं हैं। सदर ब्लाक का चार्ज एडीओ सहकारिता सुभाचंद्र यादव प्रभारी बीडीओ के तौर पर देख रहे थे। अब मंगलवार को फेरबदल कर तालग्राम बीडीओ अमित सिंह को सदर ब्लाक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। साथ ही जिले को नए दो बीडीओ मिले हैं। इसमें मनोज कुमार फर्रुखाबाद व जय किशन दोहरे इटावा से प्रोन्नत होकर आए हैं। दोनों अब तक ज्वाइंट बीडीओ थे। जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी ने बताया कि दोनों बीडीओ को 15 दिन तक प्रशिक्षण देने के बाद तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती से ब्लाकों पर अतिरिक्त चार्ज संभाले अधिकारियों को राहत मिलेगी।