नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चेन्नई सुपर किंग व गुजरात टाइटंस का फाइनल आज होने जा रहा है जिसका कुछ देर में टॉस भी हो जाएगा। दोनों टीमों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है सभी अपनी पसदीदा टीमों की जीते के मिन्नते मांग रहे है। हालांकि जानकारी देदें कि इससे पहने क्वाहीफायर में चेन्नई की टीम के सामने गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पढ़ा था। जिससे चेन्नई सीधे फाइनल में पहुंच गई थी। जिसके बाद क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइंटंस ने मुम्बई को हराकर अपनी जगह फाइनल में बना ली। जो आज दोनों टीमें फाइनल मैच में भिड़ेंगी।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …