अब कासगंज जिला कारागार में भी दिया जा रहा है- बैंकिंग सेवाओं का : ऑक्सीजन/भारतीय स्टेट बैंक

कासगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला कारागार अधीक्षक (प्रशासन) की तर्ज पर भारतीय स्टेट बैंक की ऑक्सीजन सर्विसेस कंपनी द्वारा एसबीआई मिनी शाखा का आज मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विजय विक्रम सिंह जी, जिला कारागार कासगंज, कारागार अधीक्षक के द्वारा शुभारंभ जेल रोड, कासगंज पर किया गया । जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक की कंपनी ऑक्सीजन सर्विसेस की तरफ से प्रधानमंत्री जनधन सेवायोजना के अंतर्गत, जीरो बैलेंस जनधन खाते, धनराशि जमा – निकासी, ए.टी.एम., पासबुक, पासबुक प्रिंट, खातों की के.वाई.सी. सेवा एवं प्रधानमंत्री बीमा सामाजिक सुरक्षा अभियान इत्यादि समस्त सुविधाओं का लाभ लेकर अब यहां के स्थानीय निवासीगण एवं जिला कारागार के सभी कर्मचारीगण, बंदी रक्षक एवं समस्त बंदी व उनके परिवारजन उपरोक्त सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे ।
पहले उपरोक्त सेवाओं को प्राप्त करने हेतु, स्थानीय निवासियों को 15 किलोमीटर दूर चल कर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाना होता था, परंतु अब स्थानीय निवासी उपरोक्त सेवाओं का लाभ अपने निकटतम स्थानीय जगह पर भारतीय स्टेट बैंक (ऑक्सीजन सर्विसेज) की मिनी एस.बी.आई. शाखा, लिंक शाखा जिला अस्पताल, भारतीय स्टेट बैंक, चिलकोनिया चौराहा, जेल रोड, कासगंज पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे ।

भारतीय स्टेट बैंक की ऑक्सीजन सर्विसेज कंपनी द्वारा दोनों विभागों के सहयोग से यह उक्त भारत सरकार का अभियान भारत के कोने-कोने मे जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है ।

उपरोक्त एस.बी.आई. मिनी शाखा का शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उद्घाटनकर्ता कासगंज के जिला कारागार के जेल अधीक्षक (सुपरिटेंडेंट) श्री विजय विक्रम एवं विशिष्ट अतिथि मे शाखा जिला – अस्पताल भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री विक्रांत सिंह , ऑक्सीजन सर्विस कंपनी के (भारतीय स्टेट बैंक) मिनी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देवांशु सिंह , एवं भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र संचालक श्री मोहम्मद यासीन, के साथ पुष्पेंद्र कुमार, बबलू कुमार, राजीव कुमार, किशनपाल प्रजापति, इत्यादि स्थानीय निवासीगण मौजूद रहे ।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *