नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमेरिका के केलिफोर्निया पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल ने अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अपनी बात रखी और कहा- मैं शायद भारत में मानहानि के मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला व्यक्ति हूं।
श्रीगांधी ने कहा कि 2004 में जब मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की तब कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी कुछ होगा। राहुल ने कहा मुझे लगता है कि अब मेरे पास बड़ा अवसर है। शायद उस अवसर से बड़ा जो मुझे संसद में बैठकर मिलता। ये ड्रामा 6 महीने पहले शुरू हुआ था। भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं। जब कोई भी संस्थान हमारी मदद नहीं कर रही थी, तब हम सड़कों पर गए और इसलिए भारत जोड़ो यात्रा हुई थी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …