फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के खादय अधिकारियों ने मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के अंतर्गत आज किराना दुकानों पर छापेमारी कर नमूने भरे।
एफएसडीए के खादय अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा व अरुण कुमार वर्मा ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। अभियान अंतर्गत 3 किराना दुकानदारों के नमूने भरे। जिसमें बीबीगंज स्थित आदर्श के प्रतिष्ठान पर छापेमारी करते हुए बान्धानी हींग का नमूना भरा,फतेहगढ़ के अल्लाहनगर स्थित विपिन सिंह के दुकान से रेड चिली पाउडर का नमूना भरा एंव दीवान मुबारिक उत्तर फर्रुखाबाद स्थित रिषभ की दुकान से धनिया पाउडर का नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …