फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा की गई। जिसमें कुल 45 शिकायतें आई। जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर किया गया व अन्य शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राजीव गोयल एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए क़स्बा अमृतपुर निवासी रामकिशोर अवस्थी पुत्र शिवनारायण अवस्थी द्वारा चक चक मार्ग 467 व 461 से अवैध कब्जा हटवाकर यथा स्थान पर खोले जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थी ने लिखित प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या 465 ग्राम सभा परतापुर कलां में दर्ज है जिसके लिए एकमात्र रास्ता चक मार्ग 467 ही है जिसे दबंग व्यक्ति अपनी आराजी में मिलाए हुए हैं एवं प्रार्थी के चक की आराजी भी जोते हुए हैं चक मार्ग से निकलने पर गाली गलौज करते हैं एवं जान से मारने की धमकी देते हैं प्रार्थी ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन दबंग व्यक्ति किसी भी प्रकार से चक मार्ग खाली नहीं कर रहे हैं प्रार्थी ने चक मार्ग को खोल कर प्रार्थी के जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई भूपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री रणजीत सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मानित निधि योजना का लाभ दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया रमेश पुत्र कुमार पाल ने दबंगों द्वारा सरकारी आवास को तोड़कर जमीन बेच देने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया एवं न्याय की गुहार लगाई रामतीर्थ पुत्र श्री राम ने आवास दिलवाने के संबंध में सुरेश सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतें आई जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया गांव गोटिया के ग्राम वासियों ने ग्राम गोटिया से सीमा ग्राम कनकापुर ग्राम कंचनपुर ग्राम रामपुर जोगराजपुर की सीमा का चिन्हांकन कराए जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …