फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्रामीणों द्वारा पशुचिकित्सालय के ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में ड्राइवर द्वारा थाने में तहरीर देदी गई है।
जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सालय के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। ड्राइवर ने थाना राजेपुर में लिखित तहरीर दी है।
जिसमें प्रार्थी ने बताया है कि वह पशु चिकित्सालय में ड्राइवर है प्रार्थी गाड़ी नंबर 32 ईजी 4071 से भूसेरा से कैंप करके घर लौट कर आ रहे थे तभी रास्ते में कैप्टन बी.पी. यस स्कूल के बदन पुर तिराहे के सामने चकरोड से अचानक तेज गति से धीरू ने मोटरसाइकिल से मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें प्रार्थी ने धीरू को मौके पर एंबुलेंस को कॉल कर इलाज हेतु भिजवाया। इसी बीच गांव के प्रांजुल पुत्र विनोद, भूरे पुत्र अमर सिंह, छोटू पुत्र रीम सिंह, गबडू पुत्र हरवीर, राहुल व अन्य अज्ञात लोग निवासी बदनपुर थाना राजेपुर में आकर लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारपीट करने लगे। जिसमें प्रार्थी को गंभीर चोटें आई। एसटीओ शरद, एमटी अतुल को भी मारा पीटा डॉ शरद का मोबाइल व चैन छीनकर ले गए।
