फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर फर्रुखाबाद जनपद में झंडा लगाओ अभियान का आयोजन सदर विधानसभा में किया गया। जिसमें जिला महासचिव मंदीप यादव, विवेक यादव सहित कई अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अहम योगदान दिया।
इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर झण्डा लगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से चलकर 25 दिसंबर तक चलेगा जिसमें घर-घर झण्डा लगाया जाएगा। अब जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में अखिलेश आ रहे हैं। यह हम नहीं उनके द्वारा की गई रैलियों में बढता जनसैलाव बता रहा है। बाबा जाने वाले हैं, सुना है अपना गोरखपुर गृह क्षेत्र छोड़ कहीं अन्य जगह से चुनाव लड़ने का विचार बना रहे हंै। इससे पता लगता है कि बाबा जाने वाले हैं और अखिलेश आने वाले हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शशांक सक्सेना पूर्व यूथ ब्रिगेड,महानगर अध्यक्ष बँटी यादव,जिला सचिव अरविंद यादव,पूर्व जिला सचिव युवजनसभा गौरव यादव,जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड विजय अनुरागी,जिला सचिव यूथ ब्रिगेड सत्यम राठौर,भानू प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी के झंडे आवास विकास कॉलोनी में कई मकानों की छत पर लगाए।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …