यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सपा-कांग्रेस विधायकों का धरना, लखीमपुर हिंसा-महंगाई को लेकर किया हंगामा

अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष लखीमपुर हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस और सपा के विधायक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
शीतकालीन सत्र तीन दिन तक चलेगा। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये चुनाव से पहले विधानसभा का अखिरी सत्र है। जहां बीजेपी का जोर यूपी की सत्ता में बने रहने का है। वहीं ऐसे में इस सत्र में होने वाले ऐलानों में इसका असर दिख सकता है। सपा-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल भी अपने स्तर पर भाजपा को घेरने में लगी हैं।
विपक्ष कानून व्यवस्था, महंगाई, कोरोना और लखीमपुर खीरी समेत अन्य मुद्दों पर सदन में सरकार पर हमलवार नजर आया। इस सत्र में माना जा रहा है कि भाजपा बड़े ऐलान कर सकती है। ताकि वो अपने कोर वोटरों को साध सकें। वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पहले ही रैलियों में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सपा की रणनीति रहेगी कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरे। वहीं कांग्रेस और बीएसपी भी महंगाई और लखीमपुर खीरी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज तेज करेंगे। लखीमपुर खीरी का मुद्दा अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस मामले में जांच अधिकारी ने कोर्ट में पेश अपनी दलील में कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा को जानबूझकर साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 से 17 दिसंबर तक सदन चलेगा। पहले दिन देश के पहले सीडीएम बिपिन राव समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा पूर्व स्पीकर और बसपा विधायक सुखदेव राजभर का 18 अक्टूबर को निधन हो गया था। ऐसे में उन्हें भी सदन में श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए सदन स्थित हो जाएगा।
योगी सरकार सदन में 2021-22 के दूसरे अनुपूरक बजट, अंतरिम बजट और लेखानुदान को पेश करेगी। 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक की गई थी। जानकारी के अनुसार जुलाई तक का ये लेखानुदान पौने दो लाख करोड़ रुपए का हो सकता है।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *