फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध चले अभियान अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारियों ने आज जनपद के तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने भरे। जानकारी देदें कि एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें गढ़ी असरफ अली जसमई निवासी रामनिवास के प्रतिष्ठान से आम एंव आम को पकाने हेतु साथ में रखा गया केमिकल का पाउच का एक नमूना भरा,मार्डन पब्लिक स्कूल के पास रेलवे रोड स्थित पकंज सैनी के प्रतिष्ठान से आइसक्रीम व आइस कैण्डी घोल का एक-एक नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …