फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध एफएसडीए के अधिकारियों ने आज जनपद के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने भरे। जिससे मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया।
जानकारी देदें कि एफएसडीए के अधिकारियों ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें नोनमगंज भगुआ नगला स्थित थोक विक्रेता शिवरतन की दुकान से आम का एंव याकूतगंज स्थित सन्दीप गुप्ता के प्रतिष्ठान से रंगीन आइसकैण्डी घोल का नमूने भरे है।
