फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अंतर्राजनपदीय लूट करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से पुलिस को लूट से सम्बन्धित उपकरण एंव असलाह बरामद हुए है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ निवासी अनुज कुमार पुत्र प्रभु दयाल ने थाना मऊदरवाजा में मोटर साइकिल एंव मोबाइल लूट के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें थाना मऊदरवाजा पुलिस ने नेकपुर जाने वाले रास्ते रोशनाबाद रोड पर तीन अभियुक्त थाना मऊदरवाजा के बूढ़नपुर निवासी सोविन्द्र यादव पुत्र अनिल कुमार एंव अनुराग यादव उर्फ प्रमोद पुत्र अमीर सिंह एंव नगला गुलाल निवासी अनुराग यादव पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को दो मोटर साइकिल,1 मोबाइल लूटा हुआ,दो मोबाइल,2 देशी तंमचा,2 जिंदा कारतूस एंव 2 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …