फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में अधिकारी आशीष कुमार वर्मा व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा 14 मिलावट खोरों के विरुद्ध पैरवी की। जिसमें सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया एंव लाखों का जुर्माना लगाया गया।
लगाये गये जुर्मानों में आनन्द कुमार की रंगीन कचरी अधोमानक पाया गया जिन पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया,नौकर राजीव का मिश्रित दूध अधोमानक पाया गया। जिसमें इन पर 95 हजार का जुर्माना लगाया गया,अरुण कुमार की ब्रेड मिथ्याछाप पाई गई जिन पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया,राजेश तिवारी का दूध अधोमानक पाया गया जिन पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया,जलालुद्दीन रस्क मिथ्याछाप पाया गया जिन पर 30 हजार का जुर्माना लगाया गया,अभिषेक कुमार का भैंस का दूध अधोमानक पाया गया जिन पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया,नरेन्द्र सिंह राजपूत की छेना मिठाई रंगीन बाहय युक्त पदार्थ पाया गया जिन पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया,गौरव कुमार मिश्रित दूध अधोमानक पाया गया, जिन पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया,राजपाल का मिश्रित दूध अधोमानक पाया गया,जिन पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया,रमेश कुमार पाठक का मिश्रित दूध अधोमानक पाया गया, जिन पर 45 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि बगैर पंजीकृत प्रतिष्ठान चलाने में चार प्रतिष्ठान मालिक असद रजा पर 15 हजार,सर्वेन्द्र पर 15 हजार,धु्रव चौहान पर 25 हजार व रमेश चन्द्र पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …