फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस लाइन में तैनात 2005 बैच के कासंटेबल सौरभ यादव का शव आज संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला। वह ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे पर आ गये थे। किन्हीं कारणों से इन्होने सुसाइड कर लिया है यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने दी।
उन्होने बताया कि जनपद इटावा के न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी 37 वर्षीय सौरभ यादव पुलिस लाइन फतेहगढ़ में तैंनात था। वह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक आवास पर पहरा ड्यूटी कर रहा था। वह फतेहगढ़ के नवदिया निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बीती रात पहरा ड्यूटी देकर सुबह लगभग 8ः15 बजे सिपाही सौरभ अपने घर पंहुचा। उसके बाद उसका शव नाइलोन की रस्सी से छत के कुंडे में फांसी पर झूलता मिला। जिसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ प्रदीप सिंह,कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल आदि मौके पर आ गये। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दी गयी। मृतक की पत्नी प्रीती उर्फ रश्मि आदि मौके पर आ गये। उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
