पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के सामने करेगें प्रदर्शन : केदार शाह
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार द्वारा सरकारी बैंको को निजीकरण करने हेतु 16 व 17 दिसंबर को संसद में पेश किये जा रहे विधेयक के विरोध में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने कल से दो दिन की हड़ताल कर दी है यह जानकारी संगठन मंत्री केदार शाह ने दी।
उन्होने बताया कि भारत सरकार सरकारी बैंकों को निजीकरण करने के लिए बैकिंग कानून संशोधन विधेयक 16 व 17 दिसंबर को संसद में पेश करने जा रही है जिससे हमारे संगठन और सरकार में गतिरोध उत्पन्न हो गया है। सरकार का यह कानून बैंक कर्मियों के लिए काला कानून है। जिसको हम लोग स्वीकार नहीं करेगें। इसी क्रम में भारत सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन ने दो दिनी 16 से 17 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल का आवाहन किया गया है। कल प्रात: 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया पर बैंक कर्मी हड़ताल करेगेें।